एक साल में पैसा दोगुना। Bajaj ऑटो का शेयर बना रहा मालामाल।

देश की जानी मानी कंपनी बजाज ऑटो जिसकी बनाई हुई गाड़ियां गांव शहर हर जगह देखने को मिलती हैं, इसके शेयर्स में आग लगी हुई है। देखते ही देखते इसके शेयर एक साल में दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं।यानी की अगर आपने पिछले साल जून में इसके शेयर में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आपका पैसा आज 2 लाख से भी ज्यादा का हो जाता। पिछले एक साल में बजाज ऑटो ने 107% से भी ज्यादा के रिटर्न दिए हुए हैं।

हमारे एक्सपर्ट की माने तो बजाज ऑटो में तेजी की वजह इसका इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लोगो का भरोसा है।आपको ये जान कर हैरानी होगी कि इस समय बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर में अपना कब्जा जमाना चाह रहा है।इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में इस समय ola की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही है।इसके बाद नंबर आता है टीवीएस का। कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में टॉप पर है।इसी कारण कंपनी के शेयर केवल इसी साल जनवरी से लेकर जून तक 43% से ज्यादा के रिटर्न दे चुके हैं।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी का फोकस देखते हुए ये कहना बिलकुल भी गलत नही होगा की आने वाले समय में इसके शेयर इसी तरह आग उगलते रहेंगे और निवेशकों को मालामाल बनाते रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े