भारत की महिला टीम ने आज U 19 क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमे भारत की तरफ से जबरदस्त फील्डिंग और बॉलिंग का योगदान रहा।रन आउट और कैच में भारत की टीम किसी मझे हुए पुरुषो की टीम की तरफ पेश आई। शानदार फील्डिंग और बैटिंग के दाम पर इंग्लैंड को धूल चटा दी।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रयाना मैकडोनाल्ड ने बनाए जिन्होंने 24 गेंदों में 19 रन की पारी खेली।
भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी साधु ने की जिन्होने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमे 20 डॉट गेंदे भी थी। वही अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने भी 2-2 विकेट लिए।कप्तान शेफाली वर्मा को 1 विकेट मिला।
69 रन के लक्ष्य का पिछला करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लक्ष्य का पीछे करते हुए भारत के 2 विकेट 20 रन पर गिर चुके थे।शैफाली वर्मा 11 बाल पर 15 रन बना कर आउट हो गई वही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनने वाली श्वेता शहरावत ने 6 गेंदो में 5 रन बनाए। उसके बाद सौम्या तिवारी और तृषा ने 46 रन की पार्टनरशिप करके भारत को मजबूरी प्रदान की।दोनो ने 24 24 रन बनाए।
भारत ने 69 रन का लक्ष्य 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इंग्लैंड को हरा कर वर्ल्ड कप जीत लिया। आपको बता दे ये महिला U 19 क्रिकेट टीम का पहला वर्ल्ड है।