ऑस्ट्रेलिया ने करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान पर 4 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। मेजबान टीम 7 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-1 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानी टीम निर्धारित 20 ओवर में 164 ही रन बना पाई। अफगानिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.17 का है।
नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को पछाड़ना के लिए अफगानिस्तान को 106 रन से पहले रोकना था, मगर गत चैंपियन टीम ऐसा नहीं कर पाई। आपको बता दे न्यूजीलैंड ग्रुप 1 में पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच के बाद अभी दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड। इंग्लैंड का अगला मुकाबला श्रीलंका से होगा। अगर इंग्लैंड श्रीलंका से मैच जीत जाती है तो इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जायेगा। वही अगर इंग्लैंड मैच हारा तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
वही दूसरी ओर ग्रुप 2 में इंडिया और साउथ अफ्रीका लगभग अपनी जगह सेमीफाइनल में बना चुके हैं। भारत अगर अपना अगला मैच जिम्बाब्वे से जीत जाता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से होगा।