Haryana, यमुनानगर: लोगों के बीच गिरा रावण का जलता हुआ पुतला, बड़ा हादसा टला।

चित्र साभार - ANI वीडियो स्क्रीनशॉट

हर‍ियाणा के यमुनानगर ज‍िले में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां दशहरे पर रावन दहन के दौरान भीषण हादसा होते-होते टल गया। रावण दहन के दौरान अचानक से पुतला वहां खड़े लोगों के ऊपर जा गिरा।

पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि कुछ लोग जलते हुए पुतले के पास जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या पुतला किसी दर्शक पर गिरा, उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। वीडियो देखें-

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही घटना की एक वीडियो क्लिप का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो सकता है कि जलता हुआ पुतला कुछ लोगों पर गिरा हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा क‍ि हमने अस्पतालों में जांच की है और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। किसी को कोई चोट नहीं आई। बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए दशहरे के अवसर पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाते हैं।

रावण दहन देख रहे 61 लोगों की हुई थी मौत –

इससे पहले 2018 में विजयादशमी के द‍िन पंजाब के अमृतसर में बड़ा हादसा हुआ था। उस वक्‍त एक बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की थी। यह हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ था। यह हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय वहां रावण दहन देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 वहां से गुजर रही थी। रावण दहन के वक्त पटाखों की तेज आवाज के कारण ट्रेन का हॉर्न लोगों को नहीं सुनाई पड़ा। इसकी वजह से यह हादसा हो गया था।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े