जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। महिला के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला। जिसमें उसने लिखा कि मुझे कोई नहीं समझता है। मेरा खुद का पति मुझसे नफरत करता है और मुझे छोड़ने की धमकी भी देता है।
मुहाना थाना पुलिस को रविवार को बैंक मैनेजर के शव के पास सुसाइड नोट मिला। महिला ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मुझे हर कोई आहत करना चाहता है। मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं और मैं किसी की भी जिंदगी की परेशानी नहीं बनना चाहती हूं। मेरा इस्तेमाल स्वार्थ के लिए किया गया है। मैं जा रही हूं..सब छोड़कर। मुझे दुख है कि बेटी…मैं तुझे देख नहीं पाउंगी।’
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुरभि के पति साहिद अली ने रविवार की सुबह को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने आत्हत्या कर ली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही साहिद ने शव को फंदे से उतार लिया था। परिजनों ने घटना के बाद खूब हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाकर शव को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर सुरभि ने 2016 में बासबदनपुरा निवासी साहिद अली से प्रेम विवाह किया था। मृतका के पति ने बताया कि 14 साल पहले उसकी सुरभि से मुलाकात हुई थी। उसका पानी का प्लांट था। सुरभि गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग में पढ़ने आती थी। इस दौरान वह अपनी एक दोस्त के यहां रुकती थी। वही दोस्त साहिद की गर्लफ्रेंड थी। उसी के जरिए उसकी मुलाकात सुरभि से हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।
2015 में सुरभि की बैंक में नौकरी लग गई। इसके बाद 2016 में दोनों ने गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में शादी कर ली। पांच साल पहले उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ। तब से साहिद बेटी की देखभाल के लिए घर पर ही रहता था। हाल ही में सुरभि ने एक फ्लैट खरीदा था। जिसमें वो अपने पति और बेटी के साथ रह रही थी।