बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की स्कूलों में किए गए भ्रष्टाचार के सबूत आज जनता के सामने रखे। कपिल मिश्रा ने कहा कि बड़ी बड़ी होटलों का 1 कमरा भी 60 लाख में नही बनता।केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में स्कूलों में एक-एक कमरा 50 से 60 लाख में बनाया है। जिसमे न तो फर्नीचर है, तीन चार पंखे हैं, और तो और छत पर कच्ची टपरी है। कपिल मिश्रा ने कहा कि ये कामनवेल्थ गेम्स से भी बड़ा घोटाला है।आपको बता दे कामनवेल्थ गेम्स घोटाला कांग्रेस के राज में हुआ था,जहां पर 1 मेज को लगभग 20 हजार रुपयों में खरीदा गया था।जबकि बाजार में आपको इसकी कीमत 1500 से 2000 के आसपास मिल जायेगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में बिना टेंडर निकाले खास लोगो को ठेके दिए गए। जहा पर किससे स्कूलों को बनवाना है से लेकर भुगतान करने तक का अधिकार मनीष सिसोदिया ने अपने पास रखा।वीडियो देखे।
सोचिए , एक अस्थायी कमरा की चार दीवारी और छत कितने में बनेगी ?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 13, 2022
दिल्ली के स्कूल में एक एक अस्थायी कमरे को बनाने के लिए मनीष सिसोदिया ने 67 -67 लाख रुपए तक का भुगतान करवाया है
ये कामन्वेल्थ घोटाले से भी बड़ा घोटाला है
CVC की रिपोर्ट भी भारी गड़बड़ी की बात कह रही है pic.twitter.com/hpEcI3Twrg
कपिल मिश्रा ने कहा कि छोटे छोटे बच्चो के नाम पर इस तरह का भ्रष्टाचार किया गया है जिसके लिए हमने शिकायत पहले दर्ज कराई थी, आज हमने सबूत पेश किए हैं।कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में हुई एक जनसभा में कपिल मिश्रा ने कहा था कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार में लिप्त है और जल्दी ही ये दोनो जेल जाएंगे।