3-4 पंखे,ना फर्नीचर,छत पर कच्ची टपरी,केजरीवाल सरकार ने 67 लाख में बनाया स्कूल का कमरा।कपिल मिश्रा ने दिए सबूत।

चित्र साभार- गूगल इमेजेस

बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की स्कूलों में किए गए भ्रष्टाचार के सबूत आज जनता के सामने रखे। कपिल मिश्रा ने कहा कि बड़ी बड़ी होटलों का 1 कमरा भी 60 लाख में नही बनता।केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में स्कूलों में एक-एक कमरा 50 से 60 लाख में बनाया है। जिसमे न तो फर्नीचर है, तीन चार पंखे हैं, और तो और छत पर कच्ची टपरी है। कपिल मिश्रा ने कहा कि ये कामनवेल्थ गेम्स से भी बड़ा घोटाला है।आपको बता दे कामनवेल्थ गेम्स घोटाला कांग्रेस के राज में हुआ था,जहां पर 1 मेज को लगभग 20 हजार रुपयों में खरीदा गया था।जबकि बाजार में आपको इसकी कीमत 1500 से 2000 के आसपास मिल जायेगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में बिना टेंडर निकाले खास लोगो को ठेके दिए गए। जहा पर किससे स्कूलों को बनवाना है से लेकर भुगतान करने तक का अधिकार मनीष सिसोदिया ने अपने पास रखा।वीडियो देखे।

कपिल मिश्रा ने कहा कि छोटे छोटे बच्चो के नाम पर इस तरह का भ्रष्टाचार किया गया है जिसके लिए हमने शिकायत पहले दर्ज कराई थी, आज हमने सबूत पेश किए हैं।कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में हुई एक जनसभा में कपिल मिश्रा ने कहा था कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार में लिप्त है और जल्दी ही ये दोनो जेल जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े