बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में हुए जनसंवाद में दिल्ली के अंदर हो रहे भयंकर अपराधों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगो के समक्ष अपनी बात रखी। कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की सरकार में बैठे लोग देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,जिससे कोई बड़ी घटना किसी भी वक्त घट सकती है। आपको बता दे अभी पिछले कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के अंदर जामिया से (मुस्लिम बहुल क्षेत्र) एक ISIS का आतंकवादी पकड़ा गया था जिसे NIA ने पकड़ा था।तब आम आदमी पार्टी के विधायक अमांतुल्ला खान ने कहा था,पकड़ा गया आतंकवादी निर्दोष है।
कपिल मिश्रा ने कहा आप सब अपने आंख और कान खुले रखिए।कहीं ऐसा ना हो कि 2 रुपए की बिजली के लिए,आपके पीछे आपके 2 बेटों की हत्या की प्लांनिंग चल रही हो। कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया को लेकर भी चुटकी ली, उन्होंने कहा कि ऐसा चोर मैंने पहली बार देखा है जो जेल जाने के पहले ही बोल रहा है कि पुलिस मुझे 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लेगी।वीडियो देखें –
दिल्ली में इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है
— Ashish Sharma 🇮🇳 (@AshishSharmaHES) August 21, 2022
दिल्ली में इस वक्त सबसे जहरीले लोग दिल्ली की कुर्सी पर बैठे हैं।
ताहिर हुसैन किस पार्टी का था ?
उसकी छत पर पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल दिल्ली दंगो का मास्टरमाइंड उसके लिए कभी केजरीवाल के मुंह से सुना !!@KapilMishra_IND #HinduEcosystem pic.twitter.com/kMR1lhqOQp
कपिल मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार में मनीष सिसोदिया के सांथ केजरीवाल भी जेल जाएंगे।आपको बता दे कई सालो से कपिल मिश्रा लगातार ये बोलते रहे है कि सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में दोषी है।आपको बता दे कपिल मिश्रा ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ऐसी 100 जगहों पर वो दिल्ली की जनता के साथ संवाद करेंगे।
जिस तरीके से मनीष सिसोदिया के उपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है उससे कहीं ना कहीं अरविंद केजरीवाल की ज़मीन जरूर खिसक रही होगी।