बड़वारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जप्त किया 1 करोड़ 80 लाख का गांजा।

कटनी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 78 पर लखाखेरा बायपास के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। वाहन के चालक को उतारकर वाहन की चेकिंग और पूछताछ की जा रही थी तभी एक ओर से कार आकर रुकी और कार का चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा।जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक कार से 70 किलो गांजा और दूसरी कार से 110 किलो गांजा मिला। गांजे को एक-एक किलो की पैकेट बनाकर रखा गया था। पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की गांजा को उड़ीसा लाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी छतरपुर जिले के बम्होरी थाना क्षेत्र के लोसी गांव निवासी रोहित द्विवेदी, महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैला गांव निवासी सियाराम पटैल, लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पुरा गांव निवासी सोनू यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंचाई काॅलोनी निवासी संजय नागर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी हरि पटेल है।

180 किलो गांजा सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 40 लाख रुपए की दो कार भी जब्त की गई है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 36 लाख रुपए बताई जा रही है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई केके सिंह, एएसआई राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, रघुवीर सिंह, नितिन जायसवाल, आरक्षक अभय यादव, हरिओम सिंह, संतोष यादव, नंद किशोर की भूमिका रही। साथ ही साइबर सेल प्रभारी उदय भान मिश्रा, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, राजपूत, प्रशांत विश्वकर्मा, टेक्निकल सेल से एसआई रुही ज्योत्षी, आरक्षक प्रीमत मार्को, आरक्षक भास्कर का भी सहयोग रहा।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े