सड़क हादसे में जान बचाने के लिए उमरिया पुलिस का प्रयास, बचाने वाले को पुलिस देगी 5 हजार इनाम।

चित्र साभार - अमर उजाला

उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने योजना के बारे में विस्तार से बताया की शासन की ओर से नेक इंसान योजना शुरू की गई है। योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अर्थात एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उनके जान की रक्षा करने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार के लिए सीएमएचओ की रिपोर्ट पर जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की योजना का उद्देश है की सड़क हादसे में घायल लोगों की जान बचाई जा सके ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना है जो जान बचाने का नेक काम करते हैं। साथ ही बचाने वाले पर गवाही देने का कोई दबाव भी नही बनाया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े