कटनी/सतना। पुलिस ने बताया कि सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के अमगार गांव निवासी सूरजदीन सिंह गौड़ से दवा के नाम पर धोखाधड़ी की गई। सुरजदीन अपने जोड़ों के दर्द से बहुत परेशान रहता था उसने सागर निवासी रामविलास गौडी से मोबाइल फोन से संपर्क किया। रामविलास ने बताया की उसके पास जोड़ों के दर्द के लिए अचूक दवा है जिस से कुछ दिन में दर्द गायब हो जाएगा । इसी बात मे आकर सुरजदीन ने डेढ़ लाख में दवाई का सौदा किया।
25 अप्रैल 2022 को उसे दवा देने के लिए कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के खड़ौला स्थित भगवान हनुमान मंदिर के पास बुलाया गया। सागर से भी रामविशाल गौड़ अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचा। डेढ़ लाख रुपए देने के बाद रामविशाल गौड़ ने सूरजदीन गौड़ को दवा से भरा एक थैला दिया। जिसके बाद सूरजदीन गौड़ अपने घर आमगर लौट आया। दवा देने वाले भी चले गए। जब घर जाकर सूरजदीन ने दवाई का थैला खोला तो उसमें से कपड़े धुलने वाला पाउडर निकला अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी सूरजदीन कुठला थाने में दी। पुलिस ने जांच के बाद रामविशाल और अन्य तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।