राजपूत होने के कारण भीम आर्मी के नेताओ ने युवक की गला दबा कर कर दी हत्या |

चित्र साभार - falanadikhana.com

बिहार | सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | गाव के एक 22 वर्षीय युवक को भीम आर्मी से जुड़े तीन युवको द्वारा मौत के घाट “जय भीम न बोलने के कारण” उतार दिया गया।21 अप्रैल की शाम 7 बजे मृतक सिद्धार्थ सिंह को चार दलित युवक घर से बुला कर कही ले गए थे। जिसके बाद रात करीब 8 30 बजे सिद्धार्थ ने पडोसी को फोन करके बताया की मुझे दिनेश राम, सुमंत राम, सुमित राम व अमित राम ने अन्य साथियो के साथ मिलकर घेर लिया है | जैसे ही जानकारी मिली परिजनों और पड़ोसियों ने सिद्धार्थ को ढूढना शुरू किया रात भर सिद्धार्थ को खोजने पर भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को उसकी सुचना दी। दुसरे दिन सिद्धार्थ के शव को कुएं से बरामद किया गया |

पिता ने FIR करने के बाद बताया राजपूत होने के कारण उसके बेटे को भीम आर्मी से जुड़े नेताओ ने हत्या कर दी! सिद्धार्थ सिंह के पिता सूर्य भान सिंह ने बताया की हत्यारे भीम आर्मी के सदस्य है, और आये दिन बेटे को जय भीम बोलने के लिए गाली गलौच किया करते थे।दलित समाज के युवकों ने केवल इस लिए मेरे बेटे की हत्या कर दी क्यों की हम राजपूत हैं |

गाँव के लोगो ने बताया की हत्या में शामिल युवक भीम नाम से राजनीति करते हैं और भीम के नाम की गाँव में दबंगई करते है| मृतक से इन भीम आर्मी के नेताओ से इसी बात की कहा सुनी होती रहती थी जिसके बाद भीम आर्मी के नेताओ ने सूर्य भान सिंह के बेटे सिद्धार्थ की हत्या कर लाश को कुआं में फेक दी |

पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम में सिद्धार्थ की हत्या गला दबाने के कारण हुई है तथा अभी तक एक आरोपी दिनेश राम को गिरफ्तार किया जा चूका है। बाकि अन्य आरोपियों को पुलिस तलास कर रही है जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा |

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े