सिराली थाना पुलिस ने दुष्कर्म, लव जिहाद एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सिराली थाना पुलिस ने बताया कि नगर में रहने वाली कालेज की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि हरदा निवासी शहबाज अली द्वारा अपना नाम राहुल गुर्जर बताया गया और पहचान बढ़ाई। झांसे में लेकर कई बार दुष्कर्म किया। जब शादी का मौका आया तो असलियत पता लगी, तब उसके द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की कोशिश की। जब धर्म परिवर्तन नहीं किया गया तो मेरे धोखे से बनाए गए अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रा ने बताया कि वह हरदा के एक निजी कालेज में जाती थी।
वहां उसकी दोस्ती राहुल गुर्जर नामक युवक से हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद 6 जून 2020 को रात 2 बजे शहबाज अली युवती के घर पहुंचा और मर्जी के विरुद्ध दुष्कर्म किया। इसके बाद एक गांव की गिट्टी खदान पर एक कमरे में लेकर गया और वहां भी मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 14 नवंबर 2021 को कन्नाौज मल्हारगंज नौकरी दिलाने के बहाने लेकर गया और किराए के कमरे में रखा, वहां भी उसने मुझसे दुष्कर्म किया और धोखे से वीडियो बना लिया।
करीब 7 माह तक साथ रहे। इसके बाद किसी तरह घर आने के कार्यक्रम का बहाना किया तो वह 26 मई को हरदा छोड़कर चला गया। इसके बाद पूरी जानकारी घर वालों की दी। परिजनों के साथ शनिवार को सिराली थाना पुलिस ने आरोपित राहुल गुर्जर उर्फ शाहबाज अली निवासी हरदा के खिलाफ धारा 376, 376 ( 2 )एन ,506 भारतीय दंड विधान 3(1) एससी-एसटी एक्ट मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 3़5 केस दर्ज किया गया।