बैंगलोर को कुचलकर फाइनल में पहुंची राजस्थान।नरेंद्रमोदी स्टेडियम में होगा गुजरात से सामना।

चित्र साभार - राजस्थान रॉयल्स ट्विटर अकाउंट

IPL में आज खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को रगड़ते हुए फाइनल में जगह बना ली है जहां पर उनका मुकाबला गुजरात टाइटन्स से नरेंद्रमोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में होगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 8 विकेट के नुक़सान पर 157 रन बनाए।विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खमोश रहा और वो दहाई के आंकड़ों तक भी नहीं पहुंच पाए और केवल 7 रन (8 गेंदों में ) बनाकर आउट हो गए।

डुप्लेसिस भी केवल 25 रन ही बना पाए। ऐसी खराब बल्लेबाजी के बीच रजत पाटीदार ने 42 गेंदों में 58 रन की तेज़ पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने भी 13 गेंदों में 24 रन की छोटी और तेज़ पारी खेली।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान कि टीम बटलर के तूफान में सवार होकर फाइनल में पहुंच गई।जोश बटलर ने शानदार शतक जड़ दिया।उन्होंने 60 गेंदों में 106 रन बनाए। इसी के साथ आईपीएल में बटलर के कुल 4 शतक हो गए हैं।

बैंगलोर की हार के बावजूद जोश हेजलवुड ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवरो में मात्र 23 रन दिए और 2 विकेट लिए। राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद अब जाके फाइनल में पहुंची है।वहीं गुजरात का ये पहला सीजन था और सभी टीमों को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है।फाइनल 29 मई Sunday को खेला जाएगा जो कि अहमदाबाद के नरेंद्रमोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े