बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने कहा है जब तक आतंकवादी यासीन मलिक को फांसी की सजा नहीं हो जाती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।कपिल मिश्रा ने कहा कि यासीन मालिक को उम्रकैद की सजा अधूरा न्याय है,जब तक हत्यारे यासीन मलिक को फांसी की सजा नहीं मिल जाती तब तक कश्मीरी पंडितो के साथ न्याय नहीं होगा। देखे वीडियो-
कश्मीर में आतंकवादी वारदातो को बढ़ावा देने वाला, कश्मीर को भारत से अलग करने की कोशिश करने वाला, मासूम पंडितो को मौत के घाट उतारने वाला,भारतीय वायुसेना के 4 जवानों की हत्या करने वाला और अपने सारे गुनाह कबूल करने वाला यासीन मलिक को आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
कभी कांग्रेस की सरकार में यासीन मलिक को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई थी, हत्यारे का प्रधानमंत्री आवास में खाना पीना हुआ करता था, आना जाना हुआ करता था। मनमोहन सिंह के साथ सीना चौड़ा कर के हाथ मिलाना हुआ करता था। हिन्दुस्तान के सरकारी पैसों को, कांग्रेस की सरकार कश्मीर में अशांति फैलाने वाले यासीन मलिक की खातिरदारी में खर्च किया करती थी।यही यासीन मलिक दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी हाफ़िज़ सईद के साथ पाकिस्तान में बैठकर भारत की बरबादी की कहानियां लिखा करता था।
कश्मीरी पंडितो के साथ न्याय सही मायनों में उस दिन होगा जब यासीन मलिक फांसी के फंदे पर झूल जाएगा।कपिल मिश्रा ने इसके साथ यह भी कहा कि हमने अफजल गुरु को भी आजादी दी थी, बुरहान वानी को भी आजादी दी थी, कसाब को भी आजादी दी थी, यासीन मलिक को भी आजादी देंगे।