देश में बढ़ती हुई मंहगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफे के कारण आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साईज ड्यूटी को घटा दिया है, वित्त मंत्री ने कहा कि हम पेट्रोल पर 8 रुपए पर लीटर और डीजल पर 6 रूपए पर लीटर एक्साईज ड्यूटी घटाने जा रहे हैं।
साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सरकार के राजस्व में हर साल 1 लाख करोड़ रुपए की कमी आएगी। आपको बता दे इससे पहले भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण टैक्स में कटौती की थी जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई थी।
आज के ताज़ा रेट के हिसाब से बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 प्रति लीटर है, तो डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल का दाम 105.47 प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं दिल्ली में पेट्रोल 105.41 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 97 रुपए के आसपास है।
सेंट्रल एक्साईज ड्यूटी में कमी के कारण डीजल और पेट्रोल के दाम 7 और 10 रुपए तक कम हो जाएंगे। जिससे यकीनन आम जनता को थोड़ी बहुत राहत तो जरूर मिलेगी।