अमरावती के नवसारी में बुजुर्ग पति मरोतराव पवार तथा पत्नी प्रमिला पवार को उनके बेटे ने घर से निकाल दिया और बहु ने तो बुजुर्ग के खिलाफ थाने में झगड़े करने की शिकायत दर्ज करा दी है।
बताया जा रहा है की बुजुर्ग अपने बेटे के साथ रहते थे इस कारण बेटे बहु में झगड़ा होता था आखिर में बेटे ने अपने ही माता पिता को घर से बाहर निकाल दिया।
यह खबर सुन बेटी दौड़ी दौड़ी आई और उन्हें खाना खिला कर पुलिस के पास ले गई परंतु पुलिस भी लाचार नजर आई। पुलिस ने बताया की वह बुजुर्ग को घर भेजने में असमर्थ है जिसका कारण यह है की वह घर बहु के नाम में है ।
मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर बड़ा बनाते हैं.उन्हें अच्छे संस्कार देते हैं,उनकी परवरिश करते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े होकर उनके साथ ऐसा कदम उठाते हैं, तो वे दुनिया की नजरों में तो बाद में, पहले अपनी ही नजरों में गिर कर मर क्यों नहीं जाते हैं?