उमरिया जिले के ग्राम कोयलारी मे पति ने पत्नी की कमरे में हत्या कर के बाहर फासी में झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
गांव के उपसरपंच संजीत यादव ने बताया की इनका घरेलू विवाद था पत्नी कौसिल्या बैगा 25 अप्रैल को मायके जाने की बात कह के कही और चली गई थी, पति रूपलाल बैगा ने 2 मई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद 13 मई को पत्नी कैशिल्या बैगा वापस घर आ गई थी जिसके बाद पति पत्नी दोनो के बीच किसी बात में बाद विवाद हुआ और रात में पति ने पत्नी की हत्या कर बाहर फासी में लटक कर खुद आत्महत्या कर लिया इनके 3 बच्चे अनाथ हो गए हैं।
SI सरिता ठाकुर ने बताया की मृतक के भाई सुनील बैगा के सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध थे जिस के कारण पति पत्नी से परेशान रहता था। और उसने यह कदम उठाया ।