“तू भी भागेगा और तेरा पीर बाबा भी भागेगा”!देहरादून में अवैध मजार के खिलाफ सड़क पर जनता।

Screenshot of video

पूरे देश में जिस तरह सड़कों के बीच में, रेलवे स्टेशन पर, सार्वजनिक जगहों पर कब्जा कर के अवैध मजारों को बनाया जा रहा है,इसी तरह का एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से आया है, जहां पर थोड़े दिन पहले कुछ भी नहीं था और फिर अचानक से मजार बना दी गई।देखे वीडियो-

वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि जनता कितनी परेशान है साथ ही महिला बोल रही है कि तू भी भागेगा और तेरा पीर बाबा भी भागेगा।दरअसल ये कोई नया वाक्या नहीं है, आपको आए दिन कहीं ना कहीं पर ऐसी जगह दिखाई देती होंगी जहां पर आपके देखते ही देखते वो अवैध मजारो में बदल जाती है फिर वहां पर लोगो का आना जाना चालू हो जाता है, आस्था की वजह होने के कारण चढ़ावा वगैरह भी चढ़ने लगता है और इसमें सबसे ज्यादा योगदान हिन्दुओं कि तरफ से होता है।कानपुर रेलवे स्टेशन के अंदर भी ऐसी ही एक मजार है देखिए फोटो-

अब या तो मजार के उपर कानपुर रेलवे स्टेशन बनाया गया है या फिर मजार बाद में बनाई गई है अगर बाद में बनाई गई है तो रेलवे ने इसकी अनुमति कैसे दे दी। सार्वजनिक जगहों पर मजार बनाने का क्या मतलब होता है पता नहीं, पर इतना जरूर है कि लोगो को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ता है।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े