कपिल मिश्रा ने “विवादित ज्ञानवापी मस्जिद” को लेकर कहा जो सच छुपाना चाहते है वहीं वीडियोग्राफी रोक रहे है।

फोटो- कपिल मिश्रा ट्विटर

हिन्दुस्तान के राष्ट्रवादी नेता कपिल मिश्रा ने विवादित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कहा है कि चाहे वो कुतुब मीनार हो या फिर ताज महल हो! कृष्ण जन्मभूमि हो या फिर भोजशाला हो सबका सच एक ही है आप कब तक सच छुपाओगे। सबका सच एक ही है कि, ये सभी या तो हिन्दू धर्म स्थलों पर बने हैं या फिर मुगलों द्वारा उन्हें तोड़ कर बनाया गया है।

आपको बता दे बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर को, जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है,कई बार तोड़ा जा चुका है सबसे पहले 1194 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने मंदिर को तोड दिया था। 1265 के आसपास मंदिर को दुबारा बनाया गया।लेकिन मुगलों की हुकूमत को ये पसंद नहीं आया और फिर 1500 के आसपास सिकंदर लोधी ने मंदिर को दुबारा तोड दिया। जिसके बाद राजा मान सिंह ने मंदिर को दुबारा बनवाया।

1669 में औरंगजेब ने मंदिर को दुबारा तोड डाला और फरमान सुनाया गया कि मंदिर को ऐसे तोड़ना है ताकि ये दुबारा बनाया ना जा सके और उसी स्थान पर औरगज़ेब ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी। कपिल मिश्रा ने कहा कि आप वीडियोग्राफी क्यों नहीं करवाना चाहते मस्जिद के अंदर क्या ऐसा है जिससे आप डर रहे है कि सच बाहर आ जाएगा।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े