सद्दाम काशिम और जीशान को योगी पुलिस ने मारी गोली! 3 तमंचे बरामद किए गए।

फोटो- सचिन गुप्ता ट्विटर

घटना 12 मई गाजियाबाद की है, जहां पर स्कॉर्पियो से गाय चुराकर ले जा रहे सद्दाम जीशान और कासिम को योगी पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी। हुआ यूं कि ये तीनों सुबह 4:30 बजे जल निगम नाके से गाय चुराकर जा रहे थे वहीं चेकपोस्ट पर पुलिस की चैकिंग चल रही थी जहां पर पुलिस ने इन्हे रोकने कि कोशिश की लेकिन इन्होंने स्कॉर्पियो नहीं रोकी और भागने लगे जिसके बाद इसकी गाड़ी आगे जाकर पेड़ से टकरा गई।

Photo-bhaskar

गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद और खुद को पुलिस के हांथो गिरफ्तार होने के डर से इन तीनों ने पुलिस के उपर फायरिंग करनी स्टार्ट कर दी। पुलिस ने इन्हे सरेंडर करने के लिए बोला लेकिन वो नहीं माने,जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायर किए गए जिससे तीनों के पैर में गोली लगी। सुबह सुबह के इस एनकाउंटर में यूपी पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। बाद में गाय को इनके कब्जे से छुड़ा लिया गया।

पुलिस ने इन तीनों के पास से 3 तमंचे भी बरामद किए है। जानकारी के लिए पुलिस ने बताया कि इस सभी अपराधियों के उपर 23 से ज्यादा मामले यूपी के अलग अलग पुलिस स्टेशन में चल रहे है।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े