आतंकवादी यासीन मलिक के गुनाहों की तारीख तय। कांग्रेस सरकार में PM आवास बुलाया जाता था।

फोटो-आजतक

कश्मीर में आतंकवादियों कि फैक्ट्री खोलने वाले, हिन्दुस्तान को इस्लामिक देश बनाने की साज़िश रचने वाले, भारतीय सेना के उपर हमले करने वाले,कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास में खाना खाने वाले यासीन मालिक को 19 मई को सजा हो सकती है।

यासीन मलिक ने कोर्ट को बताया कि उस पर लगे सारे आरोप सही है। मै आतंकवादी गतिविधि में शामिल था। इसके साथ ही उसने ये भी कहा कि मैं अब इस फैसले को चुनौती भी नहीं दूंगा। इसका सीधा मतलब है कि अब 19 मई को यासीन मालिक की सजा पर बहस होगी। UAPA सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे होने के कारण यासीन मालिक को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।

कांग्रेस सरकार में दामाद जैसा था यासीन मालिक -👇

आपइंडिया साभार

…..कश्मीर के लाखो पंडितो की ज़िन्दगियां बरबाद करने वाला यासीन मालिक कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास जाया करता था।खाना खाया करता था। सरकारी सुरक्षा मिला करती थी,ऐसी खातिरदारी की जाती थी कि जैसे किसी दूसरे देश का प्रधानमंत्री आ गया हो। यासीन मलिक के गुनाहों कि सजा तो उसे मिलनी ही है, साथ ही साथ कांग्रेस का ऐसे गद्दारों के साथ क्या रिश्ता इसकी भी जांच मोदी सरकार को तुरंत करवानी चाहिए।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े