प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर विकासखण्ड के झाल फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जबलपुर से आये मैनेजर यस ए खान को दिए।
विदित हो कि टंकी का निर्माण 221.74 लाख रूपये की लागत से कराया गया है। जिससे 122 ग्रामों मे सप्लाई टारगेट रखा गया है। कनेक्शन हो जाने पर 32000 परिवार के 189816 लोगों को पीने का पानी मिलेगा। वर्तमान में 27 ग्रामों मे पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है।निरीक्षण के दौरान मौजी लाल जिला पंचायत सदस्य, विमल शर्मा जनपद सदस्य ,एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार, टीआई , सरपंच सचिव सहित जबलपुर से आये मैनेजर यस ए खान एवं सरपंच मुड़गुड़ी ,भोलगढ उपस्थित रहे। इसके पहले विधायक मानपुर ने सोन नदी पर बन रहे पुल का किया था निरीक्षण, 35 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है पुल 2024 तक पूर्ण हो जाने की है संभावना l
मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ के पास सोन नदी में लोक निर्माण विभाग द्वारा 35 करोड़ रूपये की लागत से बनाएं जा रहे पुल का निरीक्षण किया। इस पुल का कार्य 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। पुल के बन जानें से शहडोल जिले का सीधा जुड़ाव डूब प्रभावित क्षेत्रों से हो जाएगा।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम भोलगढ़ में स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश चौतरफा विकास कर रहा है। आवागमन के संसाधन एवं सड़क निर्माण के साथ ही बड़े-बड़े पुल पुलिया भी बनाएं जा रहे है।
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह जिले के प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो की कुशलक्षेम जानने के साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीण जन से आवश्यक रूप से लेती है।