हरियाणा मे पंजाब पुलिस को रोकने की पूरी कहानी बताई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने।

फोटो साभार- लोकमत

खट्टर ने बताया हमें दिल्ली पुलिस से सुचना मिली की तेजिंदर पाल बग्गा को सुबह 5 बजे पंजाब के कुछ लोग अपहरण कर के गाडी से ले जा रहे हैं जैसा की उनके पिता ने FIR मे बताया । सुचना मिलते ही हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई और कुरूक्षेत्र के पाल पीपली मे उस गाड़ी को रोक लिया गया ।

हमने दिल्ली पुलिस को सुचना दी और तेजिंदर पाल बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौप दिया गया। बाद मे अपहरणकर्ता का परिचय पता किया गया तो वह पंजाब पुलिस से थे और तेजिंदर को अपने साथ ले जा रहे थे। हमने तेजिंदर पाल बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौप दिया है पंजाब पुलिस दिल्ली पुलिस से ले सकती है । तेजिंदर पाल बग्गा के केस मे मनोहर लाल खट्टर।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े