गिरफ्तार हुआ आजम अंसारी! सड़क पर रील बनाने से ट्रैफिक जाम हो जाता था।

(अंसारी इंस्टाग्राम रील)

सलमान खान का पुलिस और कोर्ट कचहरी से पुराना रिश्ता है उनकी खबरें आप सुनते रहते होंगे। लेकिन इस बार सलमान खान के हमशक्ल को पुलिस ने धर लिया है, वज़ह ये है कि आजम अंसारी सड़क पे रील बना रहा था।

समस्या ये थी कि इस नकली सलमान खान के रील बनाने के चक्कर में सड़क पर जाम लग जाता था जिससे लोग जाम में फस जाते थे। आप खुद ही देखिए कैसे बीच सड़क के चौराहे में लाल बत्ती के सिग्नल पर ये आदमी नंगा घूम रहा है।

आजम अंसारी के Instagram में लाखो में फॉलोअर है, फैन फॉलोइंग के चलते इसे देखने के लिए लोग सड़कों पर जमा भी हो जाते है। कोई आदमी अगर सड़क पर नंगा घूमेगा तो आपका ध्यान वहां पर अपने आप चला जाएगा।पुलिस एक्शन में आयी चालान काटकर गिरफ्तार कर लिया।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े