अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुसी छिल्लर की पृथ्वीराज बड़े पर्दे पर 3 जून को रिलीज होगी। इस मूवी में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार कर रहे है वहीं मानूसी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रूप में दिखाई देंगी। ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर देखे..
यूट्यूब में यशराज फिल्म के चैनल द्वारा ट्रेलर रिलीज किया गया है! ट्रेलर को लगभग 3 करोड़ लोग देख चुके है। फिल्म में मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के युद्ध को भी दिखाया गया है। ट्रेलर के हिसाब से फिल्म में आशुतोष राणा जयचंद के रूप में दिखाई देंगे वही संजय दत्त काका कान्हा के किरदार में। अब देखना ये होगा कि जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी तो दर्शकों को अपनी तरफ खीच पाएगी या नहीं।