भोपाल और इंदौर के बीच जून से शुरू होगी एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा।देना होगा केवल इतना किराया।

भोपाल – इंदौर के बीच जून से इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत होगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा ग्रीनसेल मोबिलिटी इन्टरसिटी प्रीमियम एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा को परमिट दिया गया है सेवा शुरू होने से पहले एसी कोच 1 लाख किमी का रोड ट्रायल पूरा करेगी। एक बार चार्ज होने पर 280 किमी का सफर तय किया जाएगा ।

शुरुआत में अभी केवल 4 बसो को चलाया जाएगा। बाद में इसे बढ़ाकर 15 से 20 किया जाएगा।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस एक बस की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए है और सफर के दौरान आपको काफी और न्यूजपेपर दिया जाएगा।


भोपाल से बस आइएसबीटी, लालघाटी से चलेगी इंदौर से तीन इमली स्व्क्वायर, नवलखा बस स्टाप,सरवाटे बस स्टैंड स्टार स्व्क्यर् होते हुए बस गुजरेगी।ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीओ तथा एमडी अशोक अग्रवाल ने बताया की भोपाल से इन्दौर के बीच का गिराया 240 रुपये होगा ।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े