हैदराबाद में एक दलित लड़के की हत्या हो गई कसूर बस उसका इतना था कि उसने एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया और उससे शादी की। घटना 4 मई 2022 की है,नागाराजू नाम के एक लड़के की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के भाई और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है।
25 साल के नागाराजू ने इसी साल जनवरी में सैय्यद असरीन से शादी की थी।बताया जाता है दोनों कॉलेज के समय से एक दूसरे को जानते थे। घटना सरुर नगर के तहसीलदार ऑफिस के सामने की है जहां पर सरेआम दलित लड़के की हत्या कर दी गई।वायरल वीडियो में नागाराजू घायल अवस्था में सड़क पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और वही पर उसकी पत्नी असरीन जान की भीख मांगती हुई दिख रही है। देखे वायरल वीडियो….
The murder of Nagaraju, who married a Muslim woman by consent, is captured on video. Yet, it will take many years for conviction. High chances the killer will get bail in a few months or yearspic.twitter.com/QZTL1e8BfA
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) May 5, 2022
आपको जानकारी के लिए बता दे कि आए दिन हमारे देश में ऐसे सुनियोजित तरीके से हत्याएं होती जा रही है। कोरोना के समय देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े राहुल राजपूत नाम के लड़के की हत्या कर दी गई थी उसने भी मुस्लिम लड़की से प्यार किया था। आए दिन मुसलमानों द्वारा ऐसी हत्याएं करना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है क्युकी आप कब तक इंतजार करेंगे कि इन्कलाब आएगा और सबकुछ सही हो जाएगा। आज नहीं तो कल इस घटना के हत्यारों को बेल मिल ही जाएगी और अंगला नंबर आपका आ जाएगा।