पत्नी की हत्या की सजा काट रहा था पति।प्रेमी के साथ मिली पत्नी।

बिहार की ऐसी घटना जिससे आपका न्यायपालिका से विश्वास ख़तम हो जाएगा।मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहां हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति 2 साल की सजा काट रहा है।

दरअसल मोतिहारी जिले की शांति देवी को 2 साल पहले मृत घोषित कर दिया गया था और इस हत्या के पीछे इसके ही पति को दोसी माना गया और कोर्ट ने इस हत्या के लिए पति को जेल भेज दिया।

सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात तो यह है कि शांति देवी अपने प्रेमी के साथ पाई गई है जिसका मर्डर हो चुका था।

अब इस मामले में आप किसे दोष देंगे पत्नी को या उस जज को जिसने सजा सुनाई या फिर उस डॉक्टर को जिसने पता नहीं किसका पोस्टमार्टम किया होगा??

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े