देश भर में हो रहे लव जिहाद के अनेकों केस हमारे सामने आते जाते है लेकिन सरकार इस पर कोई गंभीर कानून नहीं बना पाई है। जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना हमारे सामने आती दिख रही है।और समाज सिर्फ और सिर्फ उस घटना को देख के अगली घटना के इंतजार में बैठ जाता है। दिल दहला देने वाली यह घटना बंगाल के मुर्शिदाबाद कि है।
बंगाल के मुर्शिदाबाद में बहरामपुर में एक हिन्दू लड़की सुतापा चौधरी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। लड़की का हिन्दू धर्म छोड़कर मुसलमान ना बनना उसकी मौत का कारण बन गया। आपको बता दे सूतापा चौधरी कृष्णानाथ कॉलेज की थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। लड़की को सड़क पर लिटाकर तब तक चाकू मारा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। देखें वीडियो।
हमारे समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन हम ये सोचकर चुप हो जाते हैं कि हमें क्या लेना देना है, कौन सा हमारे साथ हो रहा है। बेशक आपके साथ नहीं हो रहा लेकिन अगर आप अन्याय के खिलाफ आज आवाज नहीं उठाएंगे तो कल को यही सब चीजे आपके बच्चो के साथ होंगी फिर आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
हिंदी न्यूज26 ट्विटर ने वायरल वीडियो और संबंधित जानकरी को आपके सामने रखा है।हिंदी न्यूज26 इस घटना की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता।