हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस पार्टी का नाम! लोग आप में जाने के लगा रहे कयास।

निशांत मिश्रा की रिपोर्ट!

गुजरात कांग्रेस पार्टी के नेता हार्दिक पटेल आज कल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं इसी का असर है की उन्होंने अपने ट्विटर के बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है । पूर्व मे हार्दिक पटेल आपने बायो मे ” President of Gujrat congress” लिखे थे और अब उन्होंने ने इसे हटा कर “Indian Patriot, Social and Politics Activist” लिख लिये हैं। देखे ट्वीट..

Ref-ANI


आपको बता दें की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ने ने पहले अपने ट्विटर अकॉउंट से कांग्रेस पार्टी हटा कर कांग्रेस छोड़ने के संकेत दिए थे।

हार्दिक पटेल को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का “गुजरात आप ” ने दिया ऑफर।

इस खबर को शेयर करें

ये भी पढ़े