ये घटना पाकिस्तान या अफ़ग़ानिस्तान की नहीं है, दिल दहला देने वाली ये घटना सपनों के शहर मुंबई की है जहां मोहम्मद अंसारी ने सोनम शुक्ला की हत्या कर उसकी लाश को नाले में फेक दिया।
Opindia की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की सोनम शुक्ला शाम 4 बजे अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जिसमें बाद वह कभी वापस नहीं आईं।
जब रात करीब 11 बजे तक सोनम वापस नहीं आई तो उसके पिता ने कई बार उसे फोन किया लेकिन फोन बंद आ रहा था।बेटी के नहीं लौटने पर उसके पिता ने गोरेगांव में पुलिस कंप्लेंट लिखवाई थी।
पुलिस के हवाले से कहा गया कि सोनम का कथित तौर पर मोहम्मद अंसारी के साथ रिलेशन था। घर से निकलने के बाद वह उसके घर गई जहां पर अंसारी के अम्मी और अब्बू घर पर नहीं थे।अंसारी के अब्बू बेकरी की दुकान चलाते हैं।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद अंसारी ने इंटरनेट वायर से सोनम का गला घोटा और उसको बोरे में बंद कर के नाले में फेक दिया। अंसारी को ये उम्मीद थी कि सोनम के शव को मछलियां खा जाएगी।पुलिस के अनुसार एक गवाह ने मोहम्मद अंसारी को क्राइम सीन पर देख लिया था।
28 अप्रैल को सोनम का शव बरामद कर लिया गया जो सड़ चुका था और काफी क्षत विक्षत अवस्था में था।