भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन को एक नया रूप दिया है। अब जबलपुर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से एयरपोर्ट जैसा लगने लगा है..
वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने जबलपुर स्टेशन को नई सुविधाओं और नई डिजाइन वाला लुक दिया है जिसमें तमाम तरीके की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन (JABALPUR RAILWAY STATION) अब एयरपोर्ट (AIRPORT) जैसा जगमग और आधुनिक सुविधाओं वाला हो गया है. यहां यात्रियों के लिए एसी लाउंज, एस्केलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जो उनकी यात्रा को आरामदायक बना रही है.
आपको बता दे मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाद जबलपुर स्टेशन पर यह प्रयोग किया गया है.
जबलपुर स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम, एसी लाउंज के साथ 6 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट, 2 वीडियो वॉल और 13 एचडी स्क्रीन, 23 डिस्प्ले बोर्ड,10 जीपीएस क्लॉक, 3 हाइड्रोलिक लो स्पीड फैन समेत कई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई है. इससे रेलवे पैसंजर्स का सफर और आंनद दायक और सुविधाजनक होगा.
इस खबर को शेयर करे।